Amroha News : वेव शुगर मिल पर 20 करोड़ से अधिक का बकाया

अमरोहा जिले की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है। इसका भुगतान अभी तक हुआ नहीं है। सबसे अधिक बकाया हसनपुर की सहकारी शुगर मिल पर है। इस मिल पर 23 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है। मंडी धनौरा की वेव शुगर मिल पर 20 करोड़ से अधिक का बकाया है।

मंडी धनौरा की वेव शुगर मिल
अमरोहा जिले की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है.

सरकार द्वारा मिलों को आदेश दिया हुआ है कि 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जाए। मगर मिलों द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। किसान को उसकी कीमत नहीं मिल रही, जिसके लिए वह दिन-रात एक कर रहा है।

सहकारी शुगर मिल और वेव शुगर मिल पर 40 करोड़ से अधिक बकाया है

हसनपुर की सहकारी शुगर मिल पर 23 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान पैंडिंग है। वहीं धनौरा की वेव शुगर मिल किसानों का 20 करोड़ दबाए बैठा है। जानकारी के अनुसार वेव चीनी मिल ने 25 जनवरी तक किसानों का भुगतान कर दिया है। राणा शुगर मिल, दीवान शुगर मिल आदि द्वारा जनवरी में भुगतान हुआ है।

जरुर पढ़ें : छुट्टा पशुओं ने फसल तबाह की, किसान को आया हार्ट अटैक >>

किसानों का कहना है कि उन्हें समय से गन्ने का भुगतान नहीं जा रहा। जबकि सरकार का आदेश है कि 14 दिन के भीतर भुगतान किया जाए।

Amroha News.