Hasanpur News : छुट्टा पशुओं ने फसल तबाह की, किसान को आया हार्ट अटैक

Hasanpur News : आदमपुर के गांव पांडली के निवासी किसान भगवान सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रात में उसकी फसल को छुट्टा पशुओं ने तहस नहस कर दिया था।

यह वाक्या जब किसान ने अपनी पत्नी को बताया तो उसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

hasanpur news kisan heart attack
हसनपुर क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक जिले में सबसे अधिक है.

भगवान सिंह ने करीब आठ बीघा गेहूं की फसल बोई गई थी, जिसकी रखवाली करते थे भगवान सिंह। जब किसान सुबह खेत पर पहुंचा, तो फसल की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। फसल को छुट्टा पशुओं ने तहस-नहस कर दिया था।

जरुर पढ़ें : दिसंबर से फरवरी तक अमरोहा जिले में करीब 30 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

अमरोहा जिले में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। उनपर रोक लगाने की बातें की जा रही हैं, लेकिन जमीन पर कुछ ख़ास नहीं हुआ है। यही वजह है कि आवारा पशु फसलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं। कई बार उनके हिसंक हमले में लोगों की जान भी जा रही है।

अमरोहा जिले में हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला थमा नहीं है। बीते दो माह में कई लोगों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है।

Hasanpur News.