वेव शुगर मिल धनौरा ने किसानों का 23.43 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। यह भुगतान 1 फरवरी तक का है। पैसा किसानों के खातों में भेज दिया गया है। वहीं हसनपुर की सहकारी चीनी मिल ने 11.16 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है।

वेव शुगर मिल धनौरा ने 316 करोड़ रुपए का अब तक भुगतान किया
वेव शुगर मिल धनौरा ने 316 करोड़ रुपए का अब तक भुगतान कर दिया है। जबकि हसनपुर शुगर मिल करीब 60 करोड़ किसानों के खातों में भेज चुका है। वेव शुगर मिल द्वारा 1 फरवरी व हसनपुर मिल द्वारा 16 जनवरी तक का भुगतान हुआ है।
अमरोहा के खास समाचार यहां क्लिक कर पढ़ें >>
डीसीओ मनोज कुमार के अनुसार मिल यदि निर्धारित समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। चालू पेराई सत्र में करीब एक हजार करोड़ रुपए तक का भुगतान कर दिया गया है।
Amroha News.