क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस मुलाकात में तरारा ने मंडी धनौरा ब्लॉक क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना, गजरौला में ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता, तिगरी गंगा तट का विकास, और अमरोहा विकास प्राधिकरण के गठन जैसी कई मांगों को उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इन मांगों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा।
राजनीति की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें >>
माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय MYogiAdityanath जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया व क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।@myogiadityanath pic.twitter.com/lXL6Y3frFr
— Rajeev Tarara (@RajeevTarara) February 13, 2024
‘इस मुलाकात से अनेक क्षेत्रों में विकास की राह खुली है’ -राजीव तरारा
राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि वे राज्य के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और लोगों के हित में काम करने के लिए उनके समर्थन में रहेंगे। इस मुलाकात से अनेक क्षेत्रों में विकास की राह खुली है और जनता को नई सुविधाओं की प्राप्ति का आश्वासन मिला है।
गंगा प्याऊ मंदिर में विधायक तरारा ने स्वच्छता कर नागरिकों को जागरुक किया >>
Gajraula News.