Hasanpur में हार्ट अटैक से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। एक व्यक्ति को संभल अड्डे पर चलते हुए हार्ट अटैक आ गया। जबकि दूसरा व्यक्ति बीमार फुफेरी बहन को देखने दिल्ली गया हुआ था।
हार्ट अटैक का पहला केस
हसनपुर के मोहल्ला लाल बाग फाटक वाली गली के रहने वाले 30 वर्षीय फारुख संभल अड्डे पर जा रहे थे। उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। जब तक उन्हें निजि चिकित्सक के पास पहुंचाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। फारुख मजदूरी का काम करते थे। वे सात भाई बहनों में सबसे छोटे थे।
दूसरा केस
मोहल्ला खंकर वाला कुआं के रईस अहमद दिल्ली में अपनी फुफेरी बहन नाजिया को देखने गए थे। वह बीमार थी और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बहन का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। रईस को सीने में दर्द हुआ और कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था। रईस की मोहल्ले में कम्प्यूटर की एक दुकान है।
जरुर पढ़ें : वो कार्टून देख रही थी, और आ गया Heart Attack!
अमरोहा में बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा
अमरोहा जिले में हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मौतों का सिलसिला जारी है। यह रुकने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हृदय गति रुकने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत आदि की समस्या आते ही तुरंत अस्पताल पहुंचे। ऐसा नहीं किया गया तो जान भी जा सकती है। एहतियात सबसे जरुरी है।
-Hasanpur News.