मेरठ की पारुल चौधरी को मिले साढ़े 4 करोड़ और बनीं डीएसपी

यूपी के सात खिलाड़ियों को अधिकारी बना दिया गया है। इनमें से चार खिलाड़ियों को डीएसपी का नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इन्हें इनाम राशि भी प्रदान की गई। मेरठ की पारुल चौधरी को सबसे अधिक पुरस्कार राशि साढ़े चार करोड़ रुपए मिली है।

parul chaudhary meerut athlete dsp
पारुल चौधरी

पारुल चौधरी की उपलब्धियाँ

पारुल चौधरी ने एशियाई खेल में पाँच हज़ार मी. दौड़ में सोना और तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में रजत हासिल किया था।
अंतिम लैप में वह जापान की रिरिका हिरोनाका को पीछे छोड़ चुकी थीं, और आखिरी चालीस मीटर में उन्होंने 15 मिनट 14.75 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया था। एशियाई खेलों में पारुल का दूसरा पदक था।