यूपी के सात खिलाड़ियों को अधिकारी बना दिया गया है। इनमें से चार खिलाड़ियों को डीएसपी का नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इन्हें इनाम राशि भी प्रदान की गई। मेरठ की पारुल चौधरी को सबसे अधिक पुरस्कार राशि साढ़े चार करोड़ रुपए मिली है।
Promise delivered!
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) January 27, 2024
Parul Chaudhary is now officially DSP, UP Police. Appointment letter handed over by CM Yogi today. https://t.co/KPLSpcgU6v
पारुल चौधरी की उपलब्धियाँ
पारुल चौधरी ने एशियाई खेल में पाँच हज़ार मी. दौड़ में सोना और तीन हजार मीटर स्टीपल चेज में रजत हासिल किया था।
अंतिम लैप में वह जापान की रिरिका हिरोनाका को पीछे छोड़ चुकी थीं, और आखिरी चालीस मीटर में उन्होंने 15 मिनट 14.75 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया था। एशियाई खेलों में पारुल का दूसरा पदक था।