Gajraula News : ज्ञान भारती और शिव इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया

Gajraula News : पुलिस भर्ती की परीक्षा का आयोजन शनिवार व रविवार को किया जाएगा। अमरोहा में कुल 34 केंद्रों पर 17544 अभ्यर्थी शामिल होंगे। गजरौला में ज्ञान भारती इंटर कॉलेज और शिव इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 1080 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

गजरौला में 600 अभ्यर्थी शिव इंटर कॉलेज व 480 अभ्यर्थी ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे। जिले को चार जोन तथा 12 सेक्टर में बांट दिया गया है। 34 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

gajraula news gyan bharti college
ज्ञान भारती इंटर कॉलेज गजरौला.

जिस परीक्षा केन्द्र पर 600 से अधिक परीक्षार्थी होंगे वहां एक इंस्पेक्टर और दारोगा की तैनाती होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कंट्रोल रुम बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र गेट पर 2 महिला और 2 पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहेंगे।

4 लेयर में होगी जांच

कहा जा रहा है कि पहली बार 4 लेयर में परीक्षार्थियों की जांच होगी। प्रवेश पत्र पर फोटो का मिलान, आधा कार्ड जांच, बायोमेट्रिक तथा आंखों का मिलान किया जाएगा।

गजरौला के अन्य समाचार क्लिक कर पढ़ें >>

सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे। एडीएम और एएसपी को नोडल बनाया गया है।

परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी

17 फरवरी और 18 फरवरी में होने वाली पुलिस भर्ती की परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जायेगा।
पहली पाली : सुबह 9 : 30 बजे
दूसरी पाली : दोपहर 2 : 30 बजे

Gajraula News.