Amroha News : दिसंबर से फरवरी तक करीब 30 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

Amroha News : अमरोहा जिले में फरवरी माह में ही हार्ट अटैक से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। अधिकतर मृतक 30 से 50 साल के बीच के थे। जिले में दिसंबर से फरवरी तक करीब 30 लोगों की हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आए हैं।

Heart attack amroha news list
अमरोहा में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

जनवरी माह में करीब 15 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर है। जबकि दिसंबर माह में लगभग 12 लोग इसके शिकार हुए थे।

जरुर पढ़ें : वो कार्टून देख रही थी, और आ गया हार्ट अटैक!

बीती 1 फरवरी को अमरोहा के मुल्लाना मोहल्ला के करीब 50 वर्ष के परवेज की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसी दिन ढबारसी के मुनाजिर को भी हृदय घात हुआ था। उसकी उम्र 40 साल बताई जाती है।

2 फरवरी में गजरौला के 32 वर्षीय धुरेंद्र सिंह की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। इसी दिन मंडी धनौरा के गांधीनगर मोहल्ले की रहनेवाली 48 वर्षीय गीता की मौत हुई थी। उसकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक होना बताया था।

इसे भी पढ़ें : हसनपुर में हार्ट अटैक से दो युवकों की मौत

एक दिन में 3 लोगों की मौत

3 फरवरी को तीन लोगों की मौत की खबर आई। हसनपुर तहसील के पतेई खादर गांव के चेतराम कश्यप मेरठ बिजली विभाग में कार्यरत हैं। सुबह उनक तबीयत खराब हुई और वे बेहोश हो गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इसी गांव की पूर्व प्रधान रामेश्वरी देवी जिनकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है, उनकी मृत्यु का कारण भी हृदयघात बताया गया है। 3 फरवरी को ही डिडौली के रहनेवाले 55 साल के ठेला लगानेवाले चंद्रपाल सिंह की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

अमरोहा जिले में दिसंबर से लेकर फरवरी तक करीब 30 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर है।

Amroha News.

कहीं हार्ट अटैक के ये लक्षण आपको तो नहीं?