Amroha News : जिले में बिजली विभाग का अभियान तेजी से जारी है। विभाग की टीम ने दो दिन में 33 मुकदमे दर्ज किए हैं। बिजली चारों पर शिकंजा कसने की यह कवायद अब तेज होती दिखाई दे रही है।
अहरोई बिजलीघर से जुड़े अहमदनगर और कई मोहल्लों में बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान कई घर ऐसे पाए गए जहां चोरी से बिजली चल रही थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को टीम ने 19 मामले पकड़े जबकि शनिवार को 14 मामले प्रकाश में आये। बिजली विभाग की ओर से जुर्माना भी किया जा रहा है।
आज दिनांक 09.02.2024 को EDD1-गजरौला के अंतर्गत Kakrala में नोडल स्टाफ के द्वारा विभाग आपके द्वार अभियान के तहत मीटर रीडर के द्वारा बनाए जा रहे बिल की क्रॉस मीटर रीडिंग चेक करने का कार्य किया जा रहा है कृपया अपना बिल समय से जमा कर अपना सहयोग प्रदान करें@UppclChairman@MdPvvnl pic.twitter.com/7B4wGisGUV
— PVVNL Amroha (@pvvnlamroha) February 9, 2024
विभागीय टीम क्रॉस मीटर रीडिंग का कार्य भी कर रही है।
Amroha News.