Dhanaura News : मंडी धनौरा के पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। पालिका चुनाव उन्होंने बसपा के टिकट पर जीता था। लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में प्रवीण अग्रवाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उनके इस कदम के बाद अमरोहा जिले की सियासत में हवाएं बदलने लगी हैं। अन्य बसपा के नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं भी आम हो गयी हैं।
बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहने के बाद प्रवीण अग्रवाल के भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनके साथ सभासद एवं समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास की नीतियों की वजह से प्रभावित होकर उन्होंने बसपा को छोड़ भाजपा ज्वाइन की है।
Dhanaura News.