Amroha News : अमरोहा जिले में फरवरी माह में ही हार्ट अटैक से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। अधिकतर मृतक 30 से 50 साल के बीच के थे। जिले में दिसंबर से फरवरी तक करीब 30 लोगों की हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आए हैं।
जनवरी माह में करीब 15 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर है। जबकि दिसंबर माह में लगभग 12 लोग इसके शिकार हुए थे।
जरुर पढ़ें : वो कार्टून देख रही थी, और आ गया हार्ट अटैक!
बीती 1 फरवरी को अमरोहा के मुल्लाना मोहल्ला के करीब 50 वर्ष के परवेज की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसी दिन ढबारसी के मुनाजिर को भी हृदय घात हुआ था। उसकी उम्र 40 साल बताई जाती है।
2 फरवरी में गजरौला के 32 वर्षीय धुरेंद्र सिंह की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। इसी दिन मंडी धनौरा के गांधीनगर मोहल्ले की रहनेवाली 48 वर्षीय गीता की मौत हुई थी। उसकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक होना बताया था।
इसे भी पढ़ें : हसनपुर में हार्ट अटैक से दो युवकों की मौत
Amroha
— Daily 24 Bharat (@Daily24bharat) February 3, 2024
अमरोहा में हार्ट अटैक से 56 दिन 30में लोगों की मौत
यूपी के जनपद अमरोहा जिले में हार्ट अटैक से लगातार 56 में 30 मौतें,जिले में हर दूसरे दिन हार्ट अटैक से हो रही एक मौत…#AmrohaNews #AmrohaBreaking @amrohapolice #HeartAttack #Death #AmrohaVideo @CMOfficeUP @MoHFW_INDIA… pic.twitter.com/88msI5kLgb
एक दिन में 3 लोगों की मौत
3 फरवरी को तीन लोगों की मौत की खबर आई। हसनपुर तहसील के पतेई खादर गांव के चेतराम कश्यप मेरठ बिजली विभाग में कार्यरत हैं। सुबह उनक तबीयत खराब हुई और वे बेहोश हो गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इसी गांव की पूर्व प्रधान रामेश्वरी देवी जिनकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है, उनकी मृत्यु का कारण भी हृदयघात बताया गया है। 3 फरवरी को ही डिडौली के रहनेवाले 55 साल के ठेला लगानेवाले चंद्रपाल सिंह की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
अमरोहा जिले में दिसंबर से लेकर फरवरी तक करीब 30 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर है।
Amroha News.