अब हसनपुर कोतवाली में भी सिंगल विंडो, यानी रिसेप्शन व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इसका उद्देश्य फरियादियों को भटकने से बचाना और उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करना बताया। रिसेप्शन पर दी जाने वाली हर शिकायत का अगले दिन बकायदा फीडबैक भी लिया जाएगा।
#SP_अमरोहा @ipskunwaranupam द्वारा आगंतुकों एवं शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों की त्वरित,पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने व फीडबेक लेने हेतु थाना हसनपुर पर नवनिर्मित रिसेप्शन सेंटर का किया उद्घाटन किया गया । pic.twitter.com/82LwoGshhK
— Amroha Police (@amrohapolice) February 1, 2024
इसे भी पढ़ें : Gajraula Police ने मात्र 2 घंटे में गायब बच्चों को खोज निकाला
सिंगल विंडो प्रणाली से शिकायत पर 24 घंटे में होगी कार्रवाई
विंडों पर तैनात पुलिसकर्मी शिकायत को संबंधित चौकी पर देंगे और 24 घंटे बाद सीधे फरियादी को फोन कर उनकी शिकायत पर पुलिस स्तर से की गई कार्रवाई की हकीकत जानेंगे। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों में जल्द नई व्यवस्था हो जाएगी।
Hasanpur News.