Amroha : जिले में 2 फरवरी से UP Board की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Amroha जिले में 2 फरवरी से UP Board Exam की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। इसमें करीब बीस हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

up board exam amroha
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हो चुकी है.

Amroha में 222 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी

जिले में कुल 222 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनकी निगरानी में 9 फरवरी तक 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन परीक्षाओं की नकल विहीन और शांतिपूर्ण परिस्थितियों में संपन्न कराने की तैयारियों में अभी से ही काम शुरू किया है। इसमें लगभग 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें : https://upmsp.edu.in/

बोर्ड स्तर से परीक्षकों की नियुक्ति हो चुकी

जिले के डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड स्तर से परीक्षकों की भी नियुक्ति हो चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि परीक्षाओं की तैयारियों में सभी संबंधित विभाग सक्रिय रूप से शामिल हैं।

अमरोहा न्यूज़.