Gajraula Police ने मात्र 2 घंटे में गायब बच्चों को खोज निकाला

अमरोहा में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ खरा साबित हो रहा है। Gajraula Police की चुस्ती की वजह से दो मासूम सकुशल परिवार से मिलाए। मात्र 2 घंटे में पुलिस ने बच्चों को ढूंढ निकाल उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

Gajarula Police ने मात्र दो घंटे में गायब बच्चों को खोज निकाला
Photo Credit : Amroha Police.

चौपला चौकी पर दो बच्चों की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। यह मामला मोहल्ला अल्लीपुर निवासी नजराना के बच्चों का है। उनकी पांच साल की बेटी आलिया और तीन साल का बेटा सूफियान खेलते हुए कहीं गायब हो गए। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, वे नहीं मिले। आखिर में गजरौला चौपला चौकी पर इसकी सूचना दी गई।

कैसे गायब हुए बच्चे ?

Gajraula Police ने सूचना मिलते ही दो घंटे में बच्चों को सकुशल परिवार के हवाले कर दिया। इससे परिजनों को बहुत राहत मिली। बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते हुए आगे निकल गए थे।

अन्य समाचार पढ़ें : बिजली के खंभे के नीचे दबकर बालक की मौत

Gajraula police चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार की टीम ने की खोज

चौपला चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने अपनी टीम के साथ बच्चों की खोजबीन की थी। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ बच्चों की तलाश की और उन्हें सफलता मिल गई।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.