हसनपुर के नयागांव के किसान की बेटी निधि ने पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा पास कर ली है। उनकी 40वीं रैंक आई है। यूट्यूब की ऑनलाइन क्लसेज और कोचिंग से उन्हें सफलता मिली। निधि के पिता किसान हैं तथा मां एक प्राइमरी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। वे चार भाई-बहन में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक प्रमोद नागर और माता-पिता को दिया है।
गाँव के प्राइमरी स्कूल में निधि की प्रारंभिक शिक्षा हुई
निधि के पिता वीरपाल सिंह किसान हैं। माता गाँव के एक प्राइमरी स्कूल में आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच तक पढ़ी हैं। उसके बाद वे कक्षा 6 से 8 तक कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रहरई में पढ़ीं। हाईस्कूल की परीक्षा रहरा के भारती इंटर कॉलेज से की। निधि ने बारहवीं बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा से पास की। मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज से उन्होंने बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद निधि सिविल सेवा की तैयारी में जुट गयीं। इसके लिए वे दिल्ली चली गयी थीं।
निधि ने 8 घंटे पढ़ाई की
निधि ने बताया कि उन्होंने औसत 8 घंटे पढ़ाई की। हालांकि सिविल सेवा जैसी परीक्षाओं के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जब आप विश्वास और लग्न के साथ कोई काम करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमती है। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी तथा यूट्यूब की ऑनलाइन क्लसेज ली थीं।
-Hasanpur News.