Mandi Dhanaura : अमरोहा जिले की बेटी दीपशिखा ने पास की पीसीएस परीक्षा

अमरोहा जिले की बेटी दीपशिखा ने पीसीएस की परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है। उनकी 40वीं रैंक आई है। वे मंडी धनौरा की रहने वाली हैं। परिजनों में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है।

deepshikha mandi dhanaura pcs exam
मंडी धनौरा की दीपशिखा ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली है.

मंडी धनौरा के सुभाष नगर में रहने वाले मुनेश कुमार एक ठेकेदार हैं। उनकी बेटी दीपशिखा ने यहां के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। गजरौला के रमाबाई डिग्री कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया है।

तीसरी बार में सफलता प्राप्त की

पहले दो बार दीपशिखा ने पीसीएस की परीक्षा दी थी, मगर वे सफल नहीं हो सकीं। तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई। अपनी सफलता के लिए उन्होंने अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया है।

8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं

दीपशिखा ने नियम से 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। वे सोशल मीडिया से दूर रहीं। यह उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ।

उनका कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए मेहनत और नियम सबसे अधिक जरुरी है। बिना प्रयास के कोई भी सफल नहीं हो सकता।

इंटरव्यू में दीपशिखा से अमरोहा के बारे में पूछा गया

इंटरव्यू के दौरान दीपशिखा से कई सवाल किए गए। एक सवाल में अमरोहा की विशेषता पूछी गई। इसपर उन्होंने बताया कि अमरोहा जिला देश ही नहीं दुनिया भर में ढोलक उद्योग के लिए जाना जाता है। उन्होंने तिगरी मेला का भी जिक्र किया।

-Mandi Dhanaura News.