नौगांवा सादात के गांव चाँदनगर और पीरगढ़ में सपा के जिला उपाध्यक्ष नवनीत कुमार गोला के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। गोला ने बताया कि जीत के लिए गठबंधन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को देश की मजबूती और खुशहाली के लिए महत्त्वपूर्ण बताया।
नवनीत कुमार गोला ने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा जनपंचायत का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाजवादी पार्टी के कार्य और विचारधारा लोगों तक पहुंच सकें।
पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव, संजीव कुमार, राजकुमार यादव, किरणपाल सिंह, भगवान सिंह, संजय कुमार, ओंकार सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरताज अली, फुरकान अली, इरफान, लोकेश प्रजापति, सुशील, भूपेंद्र, सतपाल, महेंद्र सिंह आदि इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल रहे।
Amroha News.