मुरादाबाद और गजरौला में ‘किसान-शिल्पकार हाट’ को विकसित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। एमडीए (मुरादाबाद विकास प्राधिकरण) बोर्ड की बैठक में गजरौला विकास क्षेत्र की सीमा को मुरादाबाद विकास क्षेत्र की सीमा से गढ़मुक्तेश्वर तक विस्तारित किया गया है। इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।
मंडलायुक्त ने विकास की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि मुरादाबाद व गजरौला में ‘किसान, शिल्पकार हाटों’ को विकसित किया जाए। इसके लिए अमरोहा डीएम द्वारा भूमि प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाए।
मुरादाबाद और गजरौला में किसान-शिल्पकार हाट
गजरौला में 1995 में विकास क्षेत्र घोषित हुआ था, जिसमें 22 गांव शामिल थे। अब नये गांवों को शामिल करते हुए कुल 234 वर्ग किमी. के क्षेत्र को विकास क्षेत्र घोषित किया गया है।
यह निर्णय विकास क्षेत्र के नये आवश्यकताओं के अनुसार लिया गया है जिससे कि इस क्षेत्र के निवासियों को और उनके विकास को मदद मिल सके।
Gajraula News.