GAJRAULA NEWS : पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे

GAJRAULA NEWS : गजरौला थाना पुलिस ने सीईआईआर (CEIR – Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से विभिन्न स्थानों से चोरी हुए तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इसके लिए पुलिस की प्रशंसा हो रही है। साथ ही फोन स्वामियों ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा यह कार्य बेहद सराहनीय है, जिसके लिए वे उसका आभार व्यक्त करते हैं। इन मोबाइल फोन्स की कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई जा रही है। चर्चा है कि एसपी कुंवर अनुपम के नेतृत्व में पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है।

gajraula news mobile phone recovered
Gajraula News : पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उनके स्वामियों को लौटा दिए

गजरौला इंस्पेक्टर हरीशवर्धन सिंह के अनुसार बसैली गांव के सुमित कुमार, बुध बाजार के फईम अली और कासमाबाद गांव के लवकुश राणा के मोबाइल फोन गुम हो गए थे। उन्होंने इसकी शिकायत सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की जिसमें उसे जल्द सफलता मिल गई।

फोन बरामद करने वाली पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक जितेंद्र बालियान, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल थे।

यह घटना गजरौला पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का एक प्रमाण है।

….जब केवल 2 घंटे में पुलिस गायब बच्चों को खोजने में कामयाब रही थी

इससे पूर्व गजरौला पुलिस ने मात्र 2 घंटे में एक मोहल्ले से गायब बच्चों को खोज निकाला था। तब भी पुलिस की प्रशंसा खूब हुई थी।

पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें >>

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.