GAJRAULA MASTER PLAN 2031 : गजरौला विकास के क्षेत्र में बढ़ेगा

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष, आईएएस शैलेष कुमार ने गजरौला महायोजना (GAJRAULA MASTER PLAN) 2031 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गजरौला विकास के क्षेत्र में बहुत आगे होगा। एमडीए द्वारा लगभग 1672 करोड़ रुपये की योजनाओं से सड़क, नाला निर्माण, बिजली, पानी समेत तमाम आवश्यक सुविधाओं पर काम किया जाएगा।

gajraula master plan 2031 mda gajraula
गजरौला महायोजना 2031 : विधायक राजीव तरारा के साथ MDA के उपाध्यक्ष आईएएस शैलेष कुमार.

GAJRAULA MASTER PLAN 2031 के मुख्य बिंदु

क्षेत्र : गजरौला महायोजना 2031 गजरौला नगर पालिका, मंडी धनौरा तहसील के 13 और हसनपुर तहसील के 9 गांवों को कवर करती है। यह योजना 52 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल को शामिल करती है।

नक्शा पास कराना अनिवार्य : सभी कॉलोनाइजरों को प्लाटिंग के लिए एमडीए से नक्शा पास कराना होगा। यह योजना अनियोजित विकास को रोकने और शहर को व्यवस्थित रूप से विकसित करने में मदद करेगी।

gajraula master plan photo
गजरौला चौपला की तसवीर.

नई टाउनशिप : एमडीए गजरौला शहर के आसपास नई टाउनशिप विकसित करेगा। यह शहर में आवास और बुनियादी ढांचे की कमी को दूर करने में मदद करेगा।

निवेश : एमडीए को अगले 10 सालों में 1000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। जिसमें 500 करोड़ नक्शा आदि शुल्क व 500 करोड़ रुपये प्राधिकरण व कॉलोनाइजर के द्वारा निवेश किया जाएगा।

योजनाएं : एमडीए ने Gajraula Master Plan के तहत अगले 10 सालों में विभिन्न योजनाएं संचालित करने की योजना बनाई है। इन योजनाओं में सड़क, पानी, बिजली, जल निकासी, बस अड्डा, स्पोर्ट्स व मनोरंजन पार्क, आदि शामिल हैं।

नई रिंग रोड : आवश्यकतानुसार शहर में नई रिंग रोड बनाई जाएंगी। यह शहर में यातायात की समस्या को कम करने में मदद करेगा।

गजरौला महायोजना 2031 : https://mdamoradabad.up.gov.in/masterplan_gajraula.html

gajraula master plan 2031 mda
Gajraula Master Plan 2031.

योजनाओं का विवरण (Gajraula Master Plan 2031)

  • सड़क : 300 करोड़ रुपये
  • नाला : 180 करोड़ रुपये
  • पेयजल सुदृढीकरण व कूड़ा निस्तारण : 75 करोड़ रुपये
  • सीवर लाइन : 62.5 करोड़ रुपये
  • बस अड्डा व ट्रांसपोर्ट नगर : 125 करोड़ रुपये
  • बिजली संबंधी व्यवस्थाएं : 300 करोड़ रुपये
  • स्पोर्ट्स व मनोरंजन पार्क : 300 करोड़ रुपये

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, चौधरी सोमवीर सिंह, डॉ.राजीव शुक्ला, जयकीरत सिंह, जिला सहकारी बैंक के निदेशक चौधरी वेदपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह औलख, अरूण चौधरी, राजवीर सिंह, नगर पालिका लेखाकार आदेश अग्रवाल, एमडीए के एक्सईन पंकज पांडे, लिपिक वेदप्रकाश, आदि मौजूद रहे।

जरुर पढ़ें : राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री से गजरौला में ट्रॉमा सेंटर की मांग की

-Gajraula News.