Amroha : व्हाट्सएप लिंक द्वारा टोल प्लाजा मैनेजर को ठगा

जोया टोल प्लाजा के मैनेजर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। लोन एप के जरिए और व्हाट्सएप लिंक के द्वारा उसके खाते से 49 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

cyber crime by whatsapp link
व्हाट्सएप लिंक द्वारा ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं.

व्हाट्सएप लिंक पर ओटीपी डालते ही उड़े पैसे

जोया के टोल प्लाजा पर धनाजी ज्ञानदेव मैनेजर के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने एक बैंक के एप पर निजि लोन के लिए आवेदन किया था। उनके पास व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से लिंक शेयर किया गया। इसके बाद एक कॉल आई जिसमें बात करने वाले ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया। उसने 100 रुपए जमा करके फॉर्म भरने की बात कही। थोड़ी बाद एक ओटीपी आया जिसे ऑनलाइन फॉर्म में डालते ही प्लाजा मैनेजर के खाते से 49 हजार रुपए उड़ गए। इसका मैसेज उनके मोबाइल पर उसी समय आ गया।

धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज

टोल प्लाजा मैनेजर ने अपने खाते से हजारों रुपए की रकम गायब होने से संबंधित एक शिकायती पत्र एसपी कुंवर अनुपम सिंह को देते हुए जांच और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रजबपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है तथा मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.