Amroha News : लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चुनाव के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर पैदल मार्च निकाला जा रहा है।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी की कमान में नगर व पंजाब आर्म्ड फोर्स के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के तहत शहर में पैदल मार्च निकाला।
पैदल मार्च शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरा। मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों और जवानों ने लोगों से शांति बनाए रखने और चुनावों में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा @ipskunwaranupam के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना अमरोहा नगर व पंजाब आर्म्ड पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत अमरोहा नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया#UPPolice pic.twitter.com/E70oZCeqYn
— Amroha Police (@amrohapolice) April 4, 2024
अमरोहा की खबरें : बिजली चोरों के खिलाफ 2 दिन में 33 मुकदमे
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि जिला पुलिस चुनावों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चुनावों में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।