Amroha जिले में ठंड कम नहीं हो रही। कोहरे ने ज़िंदगी थाम दी है। सुबह कोहरा छाया हुआ होता है, जिससे लोगों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है। हाइवे पर वाहन रेंग रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तापमान अधिकतम 20 तक गया है और न्यूनतम तापमान 6 तक पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आनेवाला, ठंड और सताएगी।
धूप निकल रही है, लेकिन ठंड कम नहीं हो रही
दिन में धूप निकल रही है। आसमान साफ है। कभी-कभी छिटपुट बादल आ जाते हैं, लेकिन ठंडक बरकरार है।
नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है.
दिनांक 24.01.2024 को भी पालिका द्वारा अलाब जलाने की व्यवस्था की गई…….. नगर पालिका परिषद अमरोहा@aksharmaBharat
— Nagar Palika Amroha (@AmrohaPalika) January 25, 2024
@CMOfficeUP
@dmamroha
@NagarVikasUP
@amritabhijat @ChiefSecyUP pic.twitter.com/PNfWDH13h7
सर्द हवाओं से मुश्किल, ठंड और सताएगी
दिन में सर्द हवाओं के चलने से हाथ-पैर सुन्न पड़ रहे हैं। घर से बाहर निकलने से पहले लोग पूरी एहतियात के साथ जा रहे हैं। हालांकि धूप निकलने से थोड़ा राहत मिल रही है।
सांस के मरीज़ों को हो रही परेशानी
चिकित्सकों का कहना है कि कोहरा आदि से सांस के मरीजों को बचाव करना चाहिए। उन्हें कोहरे में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यह उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक होगा। सांस के मरीजों को घर में ही रहना चाहिए।
हृदय रोगियों के लिए समस्या
बीते एक महीने में अमरोहा जिले में हृदयघात से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर लोग 50 साल से कम के थे। चिकित्सकों ने कहा है कि शरीर को ठंड से बचाकर रखना बेहद जरुरी है।
-Amroha News.