Yash Mittal Murder Case │ गजरौला के नामचीन व्यापारी प्रदीप मित्तल के बेटे यश मित्तल (22 वर्ष) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि यश की हत्या उसी के दोस्तों ने की थी।
यश 26 फरवरी को ग्रेटर नोएडा स्थित अपनी यूनिवर्सिटी से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने दादरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Uttar Pradesh a young BBA student Yash Mittal was killed by his friends and they misled the police by calling for ransom pic.twitter.com/2T5Gqvk2pk
— Crime Reports India (@AsianDigest) February 29, 2024
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यश की हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दी थी। आरोपियों ने कथित तौर पर यश का अपहरण कर लिया था और फिरौती की मांग की थी। परिजनों के इनकार के बाद उन्होंने यश की हत्या कर दी और शव को गजरौला के एक खेत में दफना दिया।
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एक आरोपी शुभम चौधरी फरार है।
आरोपी (Yash Mittal Murder Case)
- रचित नागर (तिगरिया भूड, गजरौला, जिला अमरोहा)
- सुशांत वर्मा (लक्ष्मी नगर, गजरौला, जिला अमरोहा)
- शुभम चौधरी (लक्ष्मी नगर, गजरौला, जिला अमरोहा)
- सुमित (सैदनगली, जिला अमरोहा)
- शिवम उर्फ़ मोंटी (सैदनगली, जिला अमरोहा)
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने यश के फोन से ही उसके परिजनों को 6 करोड़ रुपये की फिरौती का संदेश भेजा था।
पार्टी के दौरान हुई बहस के बाद हत्या ?
पूछताछ के दौरान, आरोपियों में से एक रचित नागर ने बताया कि उन्होंने पार्टी करने के लिए यश को गजरौला बुलाया था। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपियों ने यश का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। व्यापारी समुदाय ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें : यश मित्तल की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला
Gajraula News.