Gajraula News │ नारायण जन कल्याण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्थापक सचिव डॉ. उत्तम सिंह प्रजापति के प्रतिष्ठान पर टीबी (क्षय रोग) जागरूकता को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में डॉ. प्रजापति ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षणों और उपचार के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, शाम के समय बुखार का आना, वलगम में ब्लड के छीटे आना, शरीर का वजन कम होना और चमड़ी का रंग काला पड़ना टीवी के लक्षण हो सकते हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि उन्हें टीवी के कोई भी लक्षण दिखें तो वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और डॉट्स (टीबी रोग की सबसे अच्छी और सच्ची प्रणाली) शुरू करवाएं।
इस अवसर पर डॉ. उत्तम सिंह प्रजापति, अजब सिंह नागर, नीरज रावत, मास्टर मलखान सिंह, नंदू नागर, रवि नागर, मोहमद दानिश, रितिक कुमार और अभिषेक नागर आदि उपस्थित रहे।