अमरोहा जिले के विभिन्न ब्लाकों में स्वीकृत 63 प्राथमिक और 12 उच्च प्राथमिक विद्यालयों (Amroha Primary School) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुरू हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अश्वनी कुमार मिश्रा ने गांव पीला कुंड और अलहेदादपुर कलां में विद्यालयों की नींव खुदाई का कार्य शुरू कराया। उन्होंने गांव अलहेदादपुर में तीन मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर बीएसए डॉ. मोनिका समेत संबंधित बीईओ मौजूद रहे।
सीडीओ ने बताया कि गांव चोकुनी, चंदनपुर, चुचैला कलां, रहमापुर माफी और मउमयचक में गोशाला का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही गांव अहरौला तेजवन में हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ भी किया जाएगा।
यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जिले के छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिल पाएंगी।
जरुर पढ़ें : मास्टर प्लान से गजरौला विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा
विद्यालयों के निर्माण से होने वाले लाभ (Amroha Primary School)
- छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिल पाएंगी।
- शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
- छात्रों का ड्रॉपआउट दर कम होगा।
- रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश
Amroha News.