पंचायत सहायकों ने मानदेय और सुविधाओं में सुधार की मांग उठाई है। पंचायत सहायक यूनियन के संयोजन में Amroha कलक्ट्रेट पहुंचे पंचायत सहायकों ने बताया कि उन्हें वर्तमान में मात्र छह हजार रुपये प्रति माह का मानदेय मिल रहा है जो अपर्याप्त है।
सुविधाओं की कमी : सचिवालयों में अव्यवस्था
पंचायत सहायकों ने अपने ज्ञापन में कहा कि वे प्रत्येक विभाग का कार्य करते हैं, लेकिन भी उन्हें चार से पांच माह बाद मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा, सचिवालयों में स्टेशनरी, वाईफाई कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं, जिसके चलते काम करना मुश्किल हो रहा है।
राज्य के डीबीटी खातों से मानदेय का भुगतान : पंचायत सहायकों की मांग
मांगों को लेकर वार्ता करते हुए, पंचायत सहायकों ने न केवल मानदेय की वृद्धि की मांग की बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि मानदेय ग्राम पंचायत से न कराकर राज्य के डीबीटी खाते से भुगतान किया जाए।
इस अवसर पर पंचायत सहायकों में राहुल, कृपाल सिंह, शाहरुख, इब्राहिम, पिंटू सिंह, दिपेश, मोनिका, वीरपाल और पवन चौहान शामिल थे।
Amroha News.